उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई संपन्न

 

बरेली, 21 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने एवम एन0आर0सी0 में क्षमता के अनुरूप कुपोषित बच्चों को भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि कोलोकेटेड और नॉनकोलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तन खरीद बर्तनों की व्यवस्था करायी जाये।

बैठक में पोषण मिशन ट्रैकर एप फीडिंग एवं हॉटकुक्ड मील आदि की समीक्षा की गयी और निर्देश दिए गए कि जिन परियोजनाओं में जनवरी-2024 की तुलना में मैम बच्चों की संख्या बड़ी है उन परियोजनाओं की पोषण ट्रैक्टर एप पर फीडिंग की स्थिति अगली बैठक के दो दिन पूर्व स्वयं जांच कर जिला कार्यक्रम अधिकारी को अवगत कराया जाए एवं जिन परियोजनाओं द्वारा अच्छा कार्य किया गया उसकी सराहना भी की गई।

बैठक में बताया गया कि जनपद में 75 आंगनबाड़ी केन्द्रों को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जाना है, जिसमें से 60 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्य आरंभ हो चुका है, शेष 15 आंगनबाड़ी केन्द्र जिन पर कार्य अनारम्भ है। जिस पर जिलाधिकारी ने शेष आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper