उत्तर प्रदेश

मण्डलीय फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 01अक्टूबर। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कल फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक कमिश्नरी सभागार में सम्पन्न हुई।

काउंसिल के समक्ष कंसिलियेशन के 68 केस जिसमें कुल रूपये 3,87,55,912 एवं आर्बीट्रेशन के 06 केसेज जिनमे कुल रूपये 62,29,193 भुगतान हेतु लम्बित हैं, पर सुनवाई की गयी। कंसिलिएशन के अन्तर्गत 3 इकाई के लम्बित भुगतान रूपये 24,68,194 पर आपसी सहमति से भुगतान किये जाने की सहमति बनी एवं 19 प्रकरणों में आपसी सहमति से निस्तारण न हो पाने के कारण प्रकरणों का निस्तारण आर्बीट्रेशन के माध्यम से कराये जाने हेतु रक्षित किया गया। आर्बीट्रेशन के अन्तर्गत आर्बीट्रेशन के अन्तर्गत 04 प्रकरण लंबित भुगतान रूपये 57,75,402 अवार्ड हेतु रक्षित किये गये।

कंसिलिएशन की बैठक में वादी एवं प्रतिवादी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया।

बैठक में फैसीलिटेशन काउंसिल के सचिव/संयुक्त आयुक्त उद्योग बरेली मण्डल सर्वेश्वर शुक्ला, सदस्य एलडीएम वी0के0अरोड़ा, एस0के0 सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------