उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की शोध प्रवेश परीक्षा 2023-24 का अंतिम परिणाम जारी

बरेली,01अक्टूबर।रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा 2023-24 का अंतिम परिणाम कल जारी किया गया है। इसे शोध निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है । ऐसे सभी शोधार्थी जिन्होंने शोध प्रवेश परीक्षा एवं उसके पश्चात साक्षात्कार दिया था, वह अपना परिणाम लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से देख सकते हैं।

बिदित हो कि शोध निदेशालय द्वारा 43 विषयों में शोध प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका साक्षात्कार जुलाई अगस्त माह में हुआ था। कुल 603 शोधार्थी शोध परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। जबकि 2700 अभ्यर्थियों द्वारा फार्म भरा गया था। 603 शोधार्थियों में से जो सफल घोषित हुए हैं उसमें से 281 छात्राएं हैं।

उपरोक्त सभी सफल शोधार्थियों को माननीय कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह द्वारा अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं और उत्कृष्ट शोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। ऐसे सभी शोधार्थियों का जो सफल घोषित हुए हैं उनकी अगले सप्ताह कोर्स वर्क का शुल्क जमा कराकर कोर्स वर्क की क्लासेज आरंभ हो जाएगी ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper