सीएनजी गैस प्लांट में गैस रिसाव मामले में डीएम ने बनाई कमेटी

 

बरेली ,02नवंबर । थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में भोजपुर रामनाथ गांव में एक प्राइवेट सीएनजी गैस प्लांट में मंगलवार रात्रि समय करीब 10 बजे गैस रिसाव से पांच मजदूर बेहोश हो गए थे। सभी को रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जहां एक मजदूर की मौत हो गई थी तथा 4 मजदूरों का इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने घटना की जांच कर जांच आख्या उपलब्ध कराने को लेकर प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर रिपुदमन सिंह ( बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग) की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है, जिसमे उप श्रमायुक्त डीपी सिंह (सदस्य), जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह (सदस्य) मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा (सदस्य) बनाए गए हैं। जांच कमेटी संयुक्त रूप से घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर अपनी संयुक्त जांच आख्या 3 दिन में जिलाधिकारी के समस्त प्रस्तुत करेगी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper