Elon Musk को चीन ने दिया झटका, लैब लीक रिपोर्ट का है मामला

टेस्ला कंपनी के सीईओ Elon Musk को चीन के एक सरकारी अखबार ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी के लो कॉन्फिडेंस असेस्मेंट पर रिपोर्टिंग साझा करने के बाद चेतावनी जारी की है, बता दें कि इस आकलन में कहा गया था कि वैश्विक स्तर पर फैली कोविड महामारी चीन के वुहान शहर में स्थित लैब में हुई थी.

सीएनबीसी के यूनिस यून ने सरकार द्वारा नियंत्रित Peoples Daily की अंग्रेजी भाषा की सहायक कंपनी ग्लोबल टाइम्स के सोशल मीडिया पेज से चेतावनी दी गई है. ग्लोबल टाइम्स ने टेस्ला और ट्विटर सीईओ Elon Musk को चेतावनी दी कि वह चीन के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं. बता दें कि एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा था कि कोविड महामारी चीन के वुहान में स्थित लैब से ही दुनियाभर में फैली थी.

यून की रिपोर्ट में मुहावरा के जरिए बताते हुए कहा गया है कि ‘ ये तो वही बात हो गई उसी हाथ को काटना जो आपको खिलाता है’. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि चीन के शंघाई में टेस्ला कंपनी की एक बड़ी फैक्टरी है और वहीं दूसरी तरफ चीन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार है.

डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी के लो कॉन्फिडेंस असेस्मेंट में बताया गया है कि वुहान लैब से कोविड निकला जो दुनियाभर में देखते ही देखते फैल गया लेकिन इस मामले से परिचित सूत्रों ने NBC न्यूज को बताया कि इस मामले में निकला निष्कर्ष को महत्वपूर्ण नहीं माना जा रहा है.

बता दें कि 2021 के शुरुआत में एफबीआई मीडियम कॉन्फिडेंस लेवल के साथ समान निष्कर्ष पर पहुंची थी. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की तरफ से इस मामले में फिलहाल कोई भी ब्यान सामने नहीं आया है. देखने वाली बात यह होगी कि मस्क की तरफ से इस मामले में कब जवाब आता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper