Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

नव प्रोन्नत चकबंदीकर्तागणों का पांच दिवसीय मंडलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

 

बरेली, 16 फरवरी। चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशों के क्रम में नवप्रोन्नत चकबन्दीकर्तागणों का दिनांक 11 फरवरी 2025 से प्रशिक्षण जनपद बरेली में सर्किट हाउस के नवीन सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद बरेली से 26, बदायूँ से 04, पीलीभीत से 02 तथा शाहजहांपुर से 11 कुल 43 नवप्रोन्नत चकबन्दीकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इन प्रशिक्षणार्थियों को जिलाधिकारी बरेली द्वारा गठित प्रशिक्षण टीम द्वारा जोत चकबन्दी अधिनियम व नियमावली, उ०प्र० राजस्व संहिता-2006 व उ0प्र0 सरकारी सेवक आचरण नियमावली- 1956 तथा सर्वे का अभिलेखीय एवं स्थलीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण सत्र के समापन के अवसर पर आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवप्रोन्नत चकबन्दीकर्तागणों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नवप्रोन्नत चकबन्दीकर्ता चकबन्दी कार्यों को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरा करें और जनपद बरेली के नवप्रोन्नत चकबन्दीकर्तागणों को विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी चकबन्दीकर्ता गण समयबद्ध ढंग से चकबन्दी प्रक्रिया को पूर्ण करें, जिससे जन सामान्य में विभाग की अच्छी छवि बन सके तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप चकबन्दी का लाभ प्राप्त हो सके। यह भी निर्देश दिए गए कि राज्य सरकार की भूमि की विशेष रूप से सुरक्षा की जाये, जिससे चकबन्दी के उपरान्त राज्य सरकार की भूमि में कमी न होने पाये।

इस अवसर पर उप संचालक चकबन्दी पुष्कर बाबू सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का आयोजन एवं पर्यवेक्षण मण्डलीय प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी पवन कुमार सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के निर्देशन में किया गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------