Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

चैटिंग से शुरू हुई दोस्‍ती, ब्‍लैकमेलिंग पर अटकी; पर्सनल फोटो डाल FB पर की टीचर की बदनामी

यूपी के बांदा में एक बदमाश ने फेसबुक पर चैटकर शिक्षिका से दोस्ती की। उसे लखनऊ और बनारस घुमाने ले गया। इस दौरान खींची फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रंगदारी ली। जब पीड़िता ने रंगदारी देना बंद किया तो उसे बदनाम करने को सारी फोटो और निजी चैट फेसबुक पर अपलोड कर दी। पीड़िता की तहरीर पर अतर्रा थाना में कोर्ट दर्ज हुआ है।

प्रयागराज में नैनी स्थित गंगापुरम निवासी युवती अतर्रा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में शिक्षिका है। शिक्षिका के मुताबिक, फेसबुक पर चैटिंग के दौरान गिरवां के बड़ोखरबुजुर्ग निवासी राम त्रिपाठी से वर्ष 2022 में परिचय हुआ। फेसबुक पर चैटिंग भी करने लगे। 12 मई 2023 को लखनऊ और 11 जून को बनारस घूमने गई।

इस दौरान राम त्रिपाठी ने छेड़छाड़ की तो विरोध करते हुए दूरी बना ली। जुलाई 2023 में राम त्रिपाठी लखनऊ और बनारस घूमने के दौरान साथ में खींची फोटो दिखाकर बदनाम करने लगा। फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देते हुए 48,000 रुपये लिए। दोबारा एक लाख रुपये की मांग की तो पीड़िता ने मना कर दिया। आरोपित ने सारी निजी चैट और 32 फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी।

शिक्षिका की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ अतर्रा थाना में छेड़छाड़, रंगदारी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper