Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जीडी गोएंका पब्लिक स्कूल लखनऊ में मनाया गया किंडरगार्टन छात्रों का ‘ग्रेजुएशन डे’

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में ११ मार्च ,२०२५ को किंडरगार्टन के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कुमारी गुंजिता अग्रवाल(आई ए एस), चेयरमैन श्री सर्वेश गोयल, प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा मित्रा के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। प्री प्राइमरी के होनहार छात्रों ने ग्रेजुएशनमार्च – परेड का अदभुत प्रदर्शन प्रस्तुत किया। प्री प्राइमरी के छात्रों ने अपने मनमोहक प्रदर्शन (नृत्य और समूह गान) के माध्यम से अपनी खुशी दर्शाई। कैम्ब्रिज १ के नन्हेबच्चों ने अपने अंदाज़ में फैशनशो प्रस्तुत किया।कक्षा१ के छात्रों ने वेलकम गीत गाकर अपर केजी के छात्रों का कक्षा १ के लिए स्वागत किया ।

ग्रेजुएशन डे के उत्सव में कक्षा टोडलेर्स से कक्षा १ तकके सभी छात्र शामिल थे। ग्रेजुएशन सेरीमनी,दिन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा था।किंडरगार्टन के नन्हे-नन्हे छात्रों ने ग्रेजुएशन टोपीलगाई।चेयर पर्सन श्री सर्वेश गोयल और प्रिंसिपल डॉ. प्रेरणा मित्रा और मुख्य अतिथि कुमारी गुंजिता अग्रवाल(आई ए एस) ने छात्रों को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए लखनऊ के जी डी गोएनका टॉडलर हाउस की कुछ माननीय प्रधानाचार्यों ने भी हिस्सा लिया।

अपर के जी के छात्र नई कक्षा में जाने के लिए बहुत उत्साहित थे, उनकी खुशी ग्रेजुएशन टोपी लगाकर अपना सर्टिफिकेट लेते समय साफ़ झलक रही थी। बच्चों नेअपना अपर केजी का अनुभव सभी से साझा किया।कक्षा १और २ केछात्रों को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम का समापन, धन्यवाद प्रस्ताव और किंडरगार्टन के छात्रों द्वारा प्रस्तुत अद्भुत ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ।समारोह के समापन ने सभी के चेहरे पर एक मीठी सी मुस्कान ला दी ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------