Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदीं छात्राएं


ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में 27 मार्च 2025 (गुरुवार) को भीषण आग लग गई। धुंआ भरने से छात्राएं घबराकर चीखने-चिल्लाने लगीं। कुछ छात्राओं ने जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसे लगी आग?
फायर स्टेशन ऑफिसर (FSO) विनोद कुमार पांडेय के मुताबिक, एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी। आग दूसरी मंजिल पर फैल गई और देखते ही देखते पूरे हॉस्टल में धुंआ भर गया, जिससे दमकल कर्मियों को भी अंदर जाने में दिक्कत हुई।

160 छात्राएं थीं हॉस्टल में
हॉस्टल में करीब 160 छात्राएं रह रही थीं। दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और सभी छात्राओं को धीरे-धीरे बाहर निकाला गया।

एक छात्रा घायल, अस्पताल में भर्ती
दमकल कर्मियों ने बांस की बनी सीढ़ी से छात्राओं को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान एक छात्रा फिसलकर गिर गई और घायल हो गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह घटना छात्राओं के लिए एक डरावना अनुभव बन गई।