Good News: 15 अगस्त को लखनऊ के मल्टीप्लेक्सों में फ्री में दिखाई जाएंगी देशभक्ति फिल्में, शो टाइमिंग जान लीजिए
Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर कई खास तैयारियां हो रही हैं। नई जानकारी के अनुसार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लखनऊ में आम लोगों को मुफ्त में फिल्में दिखाई जाएंगी। सुचना के अनुसार, राजधानी के सभी मल्टीप्लेक्स मेंदेशभक्ति फ़िल्में लगेंगी, जिसे देखने के लिए दर्शकों को टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसको लेकर लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि “राष्ट्रिय पर्व स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर बीते साल की तरह इस साल भी जिले में जितने भी मल्टीप्लेक्स संचालित किये जा रहे हैं, उनमें आम लोगों के लिए निशुल्क देशभक्ति फ़िल्में लगाई जाएंगी। मल्टीप्लेक्सेज में स्कूली बच्चों के लिए हिंदी फीचर फिल्म का भी निशुल्क प्रदर्शन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।
इन मल्टीप्लेक्सेज में दिखाई जाएंगी फिल्में
बता दें कि राजधानी में जिन मल्टीप्लेक्सेज को फ़िल्में दिखाने के लिए चिन्हित किये गए हैं, उनमें सिनेपोलिस वनअवध सेंटर गोमतीनगर, पीवीआर सिंगापुर मॉल गोमतीनगर, सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर, पीवीआर सहारागंज, पीवीआर फिनिक्स, आलमबाग, पीवीआर लूलू मॉल सुशांत गोल्फ सिटी, वेव मल्टीप्लेक्स गोमतीनगर शामिल हैं।
बता दें कि राजधानी में जिन मल्टीप्लेक्सेज को फ़िल्में दिखाने के लिए चिन्हित किये गए हैं, उनमें सिनेपोलिस वनअवध सेंटर गोमतीनगर, पीवीआर सिंगापुर मॉल गोमतीनगर, सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर, पीवीआर सहारागंज, पीवीआर फिनिक्स, आलमबाग, पीवीआर लूलू मॉल सुशांत गोल्फ सिटी, वेव मल्टीप्लेक्स गोमतीनगर शामिल हैं।
वहीँ, दूसरी तरफ आईनाक्स क्राउन चिनहट फैजाबाद रोड, आईनाक्स उमराव निशातगंज, आईनाक्स रिवर साइड मॉल गोमतीनगर, आईनाक्स गार्डन गलेरिया मॉल तेलीबाग, आईनाक्स प्लासियो गोमतीनगर विस्तार, मूवीमैक्स आलमबाग बस अड्डा, आईनाक्स एमराल्ड, आशियाना में भाग मिल्खा भाग मूवी दिखाई जाएगी। बता दें कि राजधानी लखनऊ में बीते साल भी स्वतंत्रता दिवस को सिनेमाघरों में दर्शकों को फ्री में फिल्में दिखाई गई थीं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------