Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

चिल्ड्रेन्स अकेडमी कॉलेज में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

चिल्ड्रेन्स अकेडमी कॉलेज में दिनांक 17 मई को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करना था।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री मधुकर जेटली भूतपूर्व एम. एल. सी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद अशफ़ाक़ (पिता-सना फातिमा टॉपर कक्षा 12) उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक श्री मुनीश मिसरा द्वारा की गई।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुरस्कार केवल सम्मान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी होती है, जो विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को शैक्षणिक प्रदर्शन, खेल, विज्ञान, कला, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही विद्यालय की कॉयर मण्डली की गायन प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चाँद लगा दिए।

अंत में विद्यालय के अध्यक्ष श्री मुनीश मिसरा ने सभी आगंतुकों, अभिभावकों, और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।