हल्द्वानी: आधी रात लापता हुई 19 वर्षीय युवती, 12 साल का बच्चा भी फरवरी से गायब
हल्द्वानी। शहर में दो अलग-अलग मामलों में एक 19 वर्षीय युवती और 12 वर्षीय बच्चा लापता हो गए, जिससे परिजनों में चिंता का माहौल है। युवती आधी रात अचानक घर से गायब हो गई, जबकि बच्चा फरवरी से घर नहीं लौटा। पुलिस ने दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आधी रात घर से गायब हुई युवती
बजूनिया हल्दू निवासी परिजनों के मुताबिक, 11 मार्च की रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। लेकिन सुबह उठने पर 19 वर्षीय बेटी घर पर नहीं मिली। परिजनों ने जब उसका मोबाइल फोन मिलाने की कोशिश की, तो वह स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों के पास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने मुखानी थाना पहुंचकर अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई।
फरवरी से गायब 12 साल का बच्चा
एक अन्य मामले में हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के डहरिया निवासी 12 वर्षीय बच्चा 28 फरवरी से लापता है। वह घर से यह कहकर निकला था कि छोटा कैलाश मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा है, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला।
पुलिस कर रही तलाश
मुखानी थाना अध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि युवती की गुमशुदगी पर अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि 12 वर्षीय नाबालिग की खोजबीन की जा रही है। दोनों मामलों में पुलिस लगातार प्रयासरत है और जल्द ही सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।