उत्तर प्रदेश

मा0 प्रभारी मंत्री ने की जनपद के विकास कार्यों/कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

 

बरेली, 25 सितम्बर। मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग/जनपद बरेली के प्रभारी मंत्री जे0पी0एस0 राठौर जी की अध्यक्षता में तथा मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, मा0 विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, मा0 विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा तथा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में कल जनपद के समस्त विभागों के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपद में कोई प्रोजेक्ट विभिन्न कारणों या कोई प्रकरण शासन स्तर से रुका हुआ है उसे संज्ञान में लाये, जिससे कठिनाइयों को दूर कर विकास कार्यों में गति दी जा सकें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सी0एम0 डैश बोर्ड में 80 विभागों की 192 योजनाएं ली जाती है। दिसम्बर 2023 से अब तक विकास व राजस्व कार्यों की रैंकिंग की जानकारी दी गयी। जनपद में 03 लाख 13 हजार परिवारों में किसी ना किसी का आयुष्मान कार्ड बने हैं, आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष 77 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जिस पर मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड की सूची में जोड़ने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाये। बताया गया कि अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के अन्तर्गत चिकित्सा का भुगतान कराने में प्रदेश में जनपद प्रथम स्थान पर है। मा0 मंत्री जी ने जननी सुरक्षा, टीकाकरण, चिकित्सकों/दवाओं की उपलब्धता आदि की भी समीक्षा की और सुझाव दिया कि 300 बेड अस्पताल का नामकरण किया जाये। बैठक में पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत सामुदायिक/व्यक्तिगत शौचालय, कचरा प्रबंधन, आर0सी0सी0 सेंटर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी।

बैठक में मा0 मंत्री जी ने राजस्व कार्यों के अंतर्गत- वाणिज्य कर, आबकारी, स्टाम्प/ रजिस्ट्रेशन, परिवहन विभाग आदि की समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु जो ट्रायल सेंटर स्थापित हुये है वहां कार्य ना होने की शिकायतें आ रही है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में लोगों को समस्या आने की आ रही है। जिस पर मा0 मंत्री जी ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये कि माना उक्त ट्रायल सेंटर प्राइवेट संस्था के हैंडओवर है लेकिन उनको सख्ती के साथ समझाया जाये कि ऐसे कार्य ना करें यदि फिर भी करते तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। बैठक में मा0 विधायकों ने जनपद में डग्गामार बसों की समस्या बताई, जिस पर मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि 15 दिन में जो बसे अनाधिकृत रूप से चल रही है, उन पर कार्यवाही कर समस्या समाधान करायें।

बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में दो लाख 29 हजार 413 घरौनियों का वितरण हो चुका है। घरौनी के कार्यों की शिकायतों के बारे में बताया गया कि कुछ में समस्या आने पर सर्वे ऑफ इंडिया को पुनः पैमाइश कर सुधार हेतु भेजा गया है। चकबन्दी कार्यों की समीक्षा करते हुये मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि चकबंदी अधिकारियों/ कर्मचारियों के कार्यों को देखने हेतु ए0डी0एम0 स्तर का अधिकारी लगाया जाये, जो मात्र रिव्यू या अपील करने के अतिरिक्त भी कार्यों को देखें।

बैठक में बताया गया कि आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, प्रदेश में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में जनपद 11वें स्थान पर है।

पी0डब्लू0डी0 द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 45 कार्यों हैं जिनमें से 35 कार्य पूर्ण हो चुके हैं लेपन कार्य बरसात के कारण नहीं हो पाया है जल्द ही करा लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद में 529 किलोमीटर सड़कों के गड्ढों का मुक्ति अभियान चलाया गया था जो बारिश के बाद पुनः 31 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। जिस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि पी0डब्लू0डी0 विभाग सरकार की छवि बनाता है यदि सड़के अच्छी हैं तो पता चलता है कि सरकार अच्छा कार्य कर रही है। अतः इस दृष्टि से सड़कों को बेहतर बनाया जाये। मा0 विधायकगणों ने शिकायत की आबादी क्षेत्र में आरसीसी रोड बनाने के बाद साइडों में मिटटी आदि ना डालने के कारण वाहन रोड से उतरने पर दुर्घटना की सम्भावना रहती है अतः आरसीसी रोड के साइडों में उचित व्यवस्था की जाये।

मा0 मंत्री जी ने उद्योग विभाग के अन्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0, एम0एस0एम0ई0, स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुये उद्योगों हेतु ऋण वितरण करवाने के निर्देश दिये। बताया गया कि जनपद में 648 ए0एम0यू0 45 हजार करोड़ के साइन हुये थे, जिसमें से 32 हजार करोड़ की जी0बी0सी0 रेडी है।

पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 10 मंदिरों के जीणोद्वार कार्य चल रहा है, नाथ सर्किट में सात नाथ मन्दिरों में 11 सड़कों का निर्माण पी0डब्लू0डी0 विभाग द्वारा किया जा रहा है, छः द्वार बनने है, जिस पर कार्य चल रहा है।

बैठक में विधायकगणों द्वारा बताया गया कि अधिकारी के अभाव में डूडा विभाग की स्थिति सही नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि उपजिलाधिकारी रैंक की अधिकारी को डूडा विभाग का चार्ज दिया गया है, भविष्य में कार्य में सुधार आयेगा।

बैठक में अवगत कराया गया कि इस वर्ष धान का खरीद 01 अक्टूबर से आरम्भ होगी। धान का खरीद का मूल्य ए ग्रेड  के लिए 2320 निर्धारित किया गया है। जनपद में 129 धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिस पर मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि यदि जनप्रतिनिधिगण कहीं मांग करें तो केन्द्र और स्थापित कर दिये जायें।

मा0 मंत्री जी ने सुझाव दिया कि जिन लोगों को रोजगार प्राप्त हो चुका है उनके लिये एक यूनिक आईडी बनायी जाये, जिससे जानकारी हो सके कितनों को रोजगार मिल चुका है और कितनों को देना है।

मा0 मंत्री जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिये वरदान साबित हुई है साथ ही सीधे से लाभार्थी के खातों में पैसा जाने के कारण बिचौलियों का मनोबल भी कम हुआ है।

बैठक में बताया गया कि जनपद में कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 26 हजार बालिकाओं, इसके साथ ही विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन के अन्तर्गत लगभग एक लाख 80 हजार लोगों को लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में 1985 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है जिस हेतु माह नवम्बर में आयोजन किया जायेगा।

बैठक में मा0 मंत्री डॉ0 अरुण कुमार ने चौपला रोड के नीचे जहां थाना किला/ कोतवाली व सुभाष नगर के क्षेत्र मिलते हैं वहां और बानखाना में चौकी बनाये जाने का सुझाव दिया। मा0 विधायक बिथरी चैनपुर ने अस्पताल में कैजुअल्टी की सूचना मेल के माध्यम से पुलिस को उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया।

मा0 मंत्री जी ने कहा कि अच्छी विद्युत आपूर्ति व अच्छी रोडे सरकार की छवि दिखाती हैं, इसलिये विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरस्त रखा जाये और सही आंकड़े प्रस्तुत किये जायें साथ ही बेहतर रोडों का निर्माण किया जाये। मा0 मंत्री जी ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का फोन रिसिव करने और बात का समुचित जवाब देने के निर्देश दिये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंदन ए, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper