अपने चेहरे को बनाना चाहते हैं बेदाग तो करें इन चीजों का इस्तेमाल
नई दिल्ली : सर्दी का मौसम भी देखने को मिलती है. यही वजह है कि गर्मियों के मौसम में स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है. स्किन केयर रूटीन में पपीता औल आलू को शामिल कर आप कई स्किन प्रॉब्लम से बच सकते हैं।
चेहरे पर ग्लोइंग बनाने वाले घरेलू उपाय
1. आलू से हटाएं चेहरे के दाग
– सबसे पहले आलू को धोकर इसे कद्दूकस कर लें.
– अब कसे हुए आलू को थोड़ा-सा निचोड़ लें.
– ऐसा करने से इसका अतिरिक्त रस निकल जाएगा.
– इस रस कटोरी में निकालकर अपने पास रखें.
– अब आलू को स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ना शुरू करें.
– जब आलू रूखा फील होने लगे तो इसे कटोरी में रखे रस में डुबोएं और फिर से त्वचा पर रगड़ें.
– दिन में दो बार यह काम करना है वो भी सिर्फ 10-10 मिनट के लिए.
– इस विधि को अपनाकर देखें सिर्फ 10 दिन के अंदर आपका चेहरा बेदाग हो जाएगा.
2. पका हुआ पपीता लाएगा निखार
– पहले थोड़ा सा पका हुआ पपीता लें.
– अब उसे अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें.
– इसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी मिक्स कर लें.
– तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.
– फिर 20 मिनट के बाद आप चेहरा धो लें.
– ये फेस पैक स्किन का रंग निखार सकता है.
3. एलोवेरा और बादाम तेल से चेहरे बनेगा ग्लोइंग
– सबसे पहले आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल लें
– अब इसमें 5 बूंद बादाम का तेल मिक्स कर लें.
– अब इस मिक्स को अपने चेहरे पर लगाएं.
– हल्के हाथों से तब तक मसाज करें.
– आप इस मिक्स को दिन में दो बार त्वचा पर लगाएं.
– सिर्फ 15 दिनों के अंदर आपके अपनी त्वचा में फर्क दिखने लगेगा.
– इससे आपका चेहरा बेदाग और ग्लोइंग बनता है.