उत्तर प्रदेश

डीएपी खाद के अवैध कारोवार का भंडाफोड

बरेली ,02 नवंबर । ग्राम -संग्रामपुर, थाना- सिरौली, विकासखंड- रामनगर, तहसील आंवला में किसी किसान द्वारा बताई गई निशान देही के आधार पर एक परिसर में एग्रीकल्चर विभाग की टीम द्वारा छापामारी की गई , जिसमें मौके पर विभिन्न प्रकार के ब्रांडेड खाली इफको एवं kribhco के बैग में अवैध रूप से उर्वरकों की पैकिंग करते हुए मिले। मौके पर श्री अरविंद कुमार शर्मा मिले , जिनको तत्काल पुलिस को सौंप दिया गया । साथी एक व्यक्ति परिसर में घुसने से पहले पीछे की दीवार से कूदकर भाग गया । मौके पर 130 बैग ग्रेन्यूलर जिप्सम लिखे हुए मिले इसके अतिरिक्त 35 bag खुले और बंद ऐसे थे जिनमें उसे 130 bag के gupsum को भरकर सिलाई कर तैयार किया जा रहा था । मौके पर समस्त दोनों कमरों को सील कर दिया गया है । इसके साथ ही सिलाई मशीन ,बैटरी एवं फावड़े भी मिले. पूरी सामग्री को सील कर संबंधित ग्राम प्रधान की suprdagi में दे दिया गया है । जिलाधिकारी महोदय से आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में कार्यवाही हेतु अनुमति लेकर विभिन्न धाराओं में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सिरौली थाने में एफ. आई. आर. दर्ज करा दी गयी है । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------