रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के अनुप्रयुक्त गणित विभाग में C.F.D. लैब का उद्घाटन
बरेली, 23 मार्च। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के अनुप्रयुक्त गणित विभाग में कम्प्यूटेशनल फ्लुइड डायनामिक्स (CFD) लैब का उद्घाटन कल माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. सत्य देव, डीन, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (F.E.T.), प्रो. सोभना सिंह, डीन एकेडमिक, प्रो. एस.के. पांडे, विभागाध्यक्ष एवं इस परियोजना के प्रमुख अन्वेषक (प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर) प्रो. मदन लाल, प्रो. नवीन कुमार, प्रो. सुधीर कुमार, डॉ. राम केवल, डॉ. दीपक गंगवार, डॉ. कौशल कुमार एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह प्रयोगशाला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत यूपी स्टेट प्रोजेक्ट के सहयोग से स्थापित की गई है। इसमें उच्च गुणवत्ता वाले हाई-परफॉर्मेंस वर्कस्टेशन लगाए गए हैं, जो शोधार्थियों को कम्प्यूटेशनल फ्लुइड डायनामिक्स के क्षेत्र में उन्नत शोध करने में सहायता प्रदान करेंगे।
प्रो. सत्य देव ने कहा कि यह प्रयोगशाला गणितीय मॉडलिंग और सिमुलेशन तकनीकों के अध्ययन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। डीन प्रो. सोभना सिंह ने विश्वविद्यालय में हो रहे नवाचारों की सराहना की और कहा कि यह लैब विद्यार्थियों के शोध कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाएगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. मदन लाल ने बताया कि यह प्रयोगशाला शोधार्थियों और विद्यार्थियों को कम्प्यूटेशनल गणित और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नवीन संभावनाओं की ओर अग्रसर करेगी। उपस्थित विद्वानों ने विश्वविद्यालय में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इस पहल की सराहना की।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट