जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला संरक्षण कानून संबंधी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

बरेली, 25 जनवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली श्री सुधीर कुमार के दिशा निर्देशन में विधान से समाधान विषय पर कल दिनांक 24 जनवरी 2025 को महिलाओं के हित संरक्षण कानून संबंधी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन विकास खण्ड भोजीपुरा सभागार, तहसील सदर बरेली में किया गया।
महिलाओं के हित संरक्षण कानून संबंधी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री अजय कुमार शाही द्वारा दीप प्रज्जवलन कर अपराह्न 12:00 बजे किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री अजय कुमार शाही ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने व अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए आवाज उठाने पर जोर दिया। इसके साथ ही श्रमिक महिलाओं के अधिकारों, अपने आसपास हो रहे अत्याचार, घरेलू हिंसा, बाल विवाह के रोकथाम दहेज प्रतिषेध अधिनियम आदि के प्रति जागरुक किया गया । अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि किसी भी तरह की निशुल्क विधिक सलाह हेतु नालसा द्वारा15100 टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति निशुल्क विधिक सलाह प्राप्त कर सकता है अथवा जनपद में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में निशुल्क विधिक सहायता हेतु आवेदन कर सकता है।
श्रीमती हरिन्दर जीत कौर चड्डा रिसोर्स पर्सन द्वारा बताया गया कि किसी भी महिला को सूर्यास्त के बाद गिरफ्तार नहीं किया जा सकता यदि किसी महिलाओं को सूर्यास्त के बाद गिरफ्तार किया जा रहा है तो उसके लिए न्यायालय द्वारा अनुमति लेना आवश्यक है,यदि कोई पुलिस कर्मी बिना न्यायालय की अनुमति के किसी महिला को सूर्यास्त के बाद गिरफ्तार करता है तो उस पुलिसकर्मी के ऊपर उचित कार्यवाही की जा सकती है। श्री ओमकार सिंह रघुवंशी रिसोर्स पर्सन द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही निशुल्क विधिक सेवाओं के विषय में बताया गया।
जिला प्रोबेशन कार्यालय, बरेली श्रीमती चंचल गंगवार, केन्द्र प्रबन्धक, वन स्टॉप सेन्टर, बरेली ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सुरक्षा योजना , बाल सेवा योजना और विधवा पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी महिलाओं को उपलब्ध कराने के साथ महिला सशक्तिकरण की जानकारी उपलब्ध कराई एवं महिला हेल्पलाइन नं०1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नं० 1098 एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टाप सेन्टर आदि के विषय में जानकारी दी।
श्रम प्रवतन अधिकारी, बरेली श्री बी.आर. सरोज द्वारा श्रम विभाग द्वारा , श्रमिक महिलाओं हेतु चलायी जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिक महिलाओं के प्रथम बेटी के जन्म पर विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती है।
उक्त कार्यक्रम में साकार संस्था द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से महिलाओ के प्रति हो रहे अत्याचार, शिक्षा अधिकार, समानता का अधिकार एवं महिला स्वास्थ्य व उनके अधिकारों के जागरुक किया गया। कार्यक्रम में साकार संस्था सचिव, श्रीमती नीतिका पन्त का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में महिलाओं को जागरुक किये जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशासनिक किट, श्रमिक महिलाओं हेतु श्रम सम्बन्धी बुक, पंपलेट आदि वितरित की गयी।
उक्त कार्यक्रम में बी.डी.ओ. भोजीपुरा, श्री कमल श्रीवास्तव, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, बरेली श्रीमती किरन टोलिया, नायाब तहसीलदार, सदर श्री विदेह सिंह, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से लिपिक श्री बालक राम, पराविधिक स्वयंसेवक श्री पुष्पेन्द्र यादव एवं सुश्री पूजा सिंह आदि उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------