उत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संबंधी बैठक सम्पन्न

बरेली, 10अप्रैल। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति कार्यालय स्थित समिति कक्ष में कल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह की अध्यक्षता में समर्थ पोर्टल के माध्यम से एडमिशन प्रक्रिया को पूर्ण कराए जाने संबंधी एक बैठक विश्वविद्यालय के समस्त संकाय अध्यक्षों एवं विभाग अध्यक्षों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

इस बैठक में विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। बैठक में कुलपति महोदय ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यगण को निर्देशित किया कि आगामी सत्र में प्रवेश संबंधी समस्त कार्य शासन के दिशा निर्देशानुसार समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही किए जाएंगे।

कुलपति महोदय ने कहा की सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का शीघ्रतिशीघ्र अनुपालन किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में कुलपति महोदय ने प्राचार्य गणों से कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कराए जाने हेतु उनके सुझाव भी मांगे एवं उनके द्वारा इस कार्य को किए जाने के संबंध में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों के विषय में पूछा जिससे उनका निराकरण यथाशीघ्र सुनिश्चित हो सके।
बैठक में विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री संजीव सिंह, उप कुलसचिव श्रीमती सुनीता यादव, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर एस के पांडे सहित विश्वविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट