उत्तर प्रदेश

राज्य मंत्री सहकारिता विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री ने मॉडल ग्राम पंचायत भरतौल में पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

 

 

बरेली, 25 सितम्बर। मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जे0पी0एस0 राठौर का विगत दिवस जनपद बरेली में भ्रमण व निरीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मा0 मंत्री जी ने सर्वप्रथम विकास खण्ड बिथरीचैनपुर के मॉडल ग्राम पंचायत भरतौल में पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां पर साफ-सफाई, बिजली, पीने का पानी आदि की व्यवस्था उचित पायी। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली और पंचायत घर स्थित लाइब्रेरी व जनसेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। लाइब्रेरी में छात्र/छात्राओं को पढ़ता देख उनसे वार्ता की। मा0 मंत्री जी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत जो भी कार्य किया जा रहे हैं उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कोटेदार राशन लेने आए उनके अंगूठे के निशान अवश्य लगवाया जाए और जिन लोगों के अभी तक आय/जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया हैं उन्हें अतिशीघ्र बनवाया जाए। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय भरतौल में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।

उक्त के उपरांत मा0 मंत्री जी ने विकास खण्ड बिथरीचैनपुर के ग्राम पंचायत फरीदापुर इनायत खां स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं से पहाड़ा सुना तथा स्मार्ट क्लास के बारे में भी जानकारी ली और अध्यापकों को निर्देश दिए कि बच्चों को जो भी पढ़ाया जाए उससे पूर्व जानकारी दी जाए तथा बीच-बीच में प्रश्न भी पूछते रहे। मा0 मंत्री जी ने विद्यालय प्रांगण में पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीछे मंदिर परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के दृष्टिगत साफ-सफाई का अभियान भी चलाया।

उक्त के उपरांत मा0 मंत्री जी ने थाना बिथरी चैनपुर एवं निर्माणाधीन 48 क्षमता के हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्षा का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि जो भी शिकायतकर्ता आए उसकी शिकायत अवश्य दर्ज की जाए तथा शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए और रिकॉर्ड रूम में जो भी रिकॉर्ड रखे हैं उन्हें संभाल कर रखा जाए।

उक्त के उपरांत मा0 मंत्री जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथरी चैनपुर का भी निरीक्षण किया जहां साफ-सफाई, विद्युत, पीने का पान, दवा आदि उचित पायी गयी। उन्होंने रामदीन, कुबेर, नन्हे राम, अंजुमन बी, मोहम्मद दानिश को आयुष्मान कार्ड वितरित किये और कहा कि आयुष्मान कार्ड से अस्पतालों में एक साल के लिए रुपये 5,00000 का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।

उक्त के उपरांत मा0 मंत्री जी ने विकास खण्ड बिथरीचैनपुर के ग्राम पंचायत त्रिकुनियां भगवतीपुर में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का निरीक्षण किया। मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया कि आदर्श ग्राम समितियां लोगों तथा ग्रामीणों के लिए साधन उपलब्ध कराने का कार्य करती हैं। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने  आदर्श समितियां को सही करने का एक बीड़ा उठाया है जो कि अतिशीघ्र पूर्ण होगा और सहकारिता विभाग का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं किसानों को उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि भूमि विकास बैंक की स्थिति बहुत ही खराब चल रही हैं जिसमें अति शीघ्र सुधार किया जाये और इन समितियों को इतना मजबूत बनाने जा रहे हैं कि किसानों को ऋण लेने में कोई भी समस्या ना हों।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, उप जिलाधिकारी सदर गोविंद मौर्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------