म.प्र.के सिंगरौली में स्वीप गतिविधियों को आयोजित कर नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें– चुनाव प्रेक्षक

सिंगरौली, जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आई.ए. एस.रोहिणी सिधूरी दसारी एवं व्यय प्रेक्षक डी. फणीकुमार के पर्यवेक्षण में निर्वाचन कार्य में लगे विभिन्न दलों एवं नोडल अधिकारियो की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप गजेन्द्र सिंह नागेश की उपस्थिति में आयोजित हुई।

बैठक के दौरान प्रेक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियों का अधिक से अधिक आयोजन कर नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि पिछले निर्वाचन के दौरान जिन स्थानो पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां स्वीप गतिविधि को बढ़ावा दें। ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ कर शत प्रतिशत हो सके। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में निरंतर स्वीप गतिविधियां संचालित हैं जहां आम लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।उन्होने बताया कि विद्यालयों,कालेजों में फस्ट टाईम मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए अनेक गतिविधियां संचालित है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी 4 नवम्बर को जिले के सभी ग्राम पंचायतों, शहरी क्षेत्र के वार्डो में लोकतंत्र की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ जिले में एक साथ आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त स्वीप गतिविधियों के द्वारा वाल पेटिंग, दिवाल लेखन, चित्रकारी, निबंध, गीत- संगीत के माध्यम से नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, अखिलेश सिंह, आसवन राम चिरावन, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे सहित नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper