Top Newsविदेश

‘भारत सरकार की भूमिका नहीं’, निज्जर हत्याकांड पर नरम हुआ कनाडा

नई दिल्ली : निज्जर हत्याकांड में कनाडा का नया बयान सामने आया है. कनाडा सरकार ने कहा कि निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार की भूमिका नहीं है. इसके साथ ही कनाडा ने ‘द ग्लोब एंड मेल’ के दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि निज्जर हत्याकांड में भारत के शीर्ष नेतृत्व का हाथ है. भारतीय विदेश मत्रालय ने कनाडाई अखबार के इस रिपोर्ट का खंडन किया था. विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि कनाडाई मीडिया भारत को बदनाम करने वाला कैंपेन चला रहा है.

दरअसल, निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा सरकार पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है. भारत से तल्खी के बीच इस मैटर पर उसने कई बार अपने सुर बदले. इससे पहले भी कनाडा ने कहा था कि निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारत के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं था. हमने केवल खुफिया जानकारी के आधार पर बिना सबूत के भारत पर आरोप लगाया. कनाडा ने कहा कि हमने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से आगे की जांच करने और हमारे साथ सहयोग करने को कहा क्योंकि उस समय हमारे पास केवल खुफिया जानकारी थी, न कि कोई ठोस सबूत था.

हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल 18 जून को कनाडा के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भारत इस मामले में कनाडा के सभी आरोपों को खारिज कर चुका है. कुछ दिन पहले ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि सितंबर 2023 से कनाडा सरकार ने हमसे कोई जानकारी साझा नहीं की. कनाडा की कथनी और करनी में फर्क है. कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए लेकिन अभी तक उसने कोई सबूत नहीं दिया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रूडो पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------