मा0 मंत्री जी ने महाशिवरात्रि के पर्व अवसर पर मार्गों के सृदृढीकरण/मरम्मत तथा प्रमुख मार्गों पर यातायात में जाम से उत्पन्न समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में बैठक की

बरेली, 14 फरवरी। मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह जी की अध्यक्षता में कल सर्किट हाउस में महाशिवरात्रि के पर्व अवसर पर मार्गों के सृदृढीकरण/मरम्मत तथा प्रमुख मार्गों पर यातायात में जाम से उत्पन्न समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में सर्किट हाउस में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि नवयुवक द्वारा फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर शिवारात्रि को लेकर अभद्र पोस्ट न डाली जाये एवं जनपद में प्रमुख मन्दिरों में श्रद्धालु अधिक संख्या में आते हैं वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि अक्सर यह देखा जाता है कि श्रद्धालुओं को मन्दिरों में पहुंचने के लिए जाम का सामना करना पड़ाता है, जिसके लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं।
मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि मार्गों पर जाम की समस्या उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने विद्यत विभाग को निर्देश दिये कि शिवरात्रि के दिन समस्त मार्गों तथा समस्त मन्दिरों में विद्युत की व्यवस्था उचित रखी जाये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि सभी रास्तों को शिवरात्रि के पूर्व सही कराया जाये। निर्देश दिये गए कि शिवरात्रि के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की भ्रन्ति/अराजकता को न फैलने दें।
बैठक जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एस.पी नार्थ, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------