रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
बरेली, 28 सितम्बर। एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में एमबीए, बीएमएस और बीएचएम एवं सीटी कार्यक्रम के लिए कल ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।ओरिएंटेशन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ सरस्वती वंदना हुई। जिसके बाद प्रोफेसर डॉ.तूलिका सक्सेना प्रमुख और डीन बिजनेस विभाग ने संबोधित किया, उन्होंने छात्रों को कक्षा में अपने समय का अधिकतम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
प्रो.ए के सरकार ने एक समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला जो उद्योग की प्रासंगिकता और सांस्कृतिक जीवंतता के साथ अकादमिक कठोरता का मिश्रण है। प्रोफेसर त्रिलोचन शर्मा ने छात्रों के लिए एक आधार के रूप में इस अभिविन्यास के महत्व पर जोर दिया। डॉ हेमा वर्मा और डॉ डी एस नेगी ने नए छात्रों को परिसर, संस्थान की बहुमूल्य जानकारी दी मुख्य अतिथि माननीय कुलपति महोदय प्रोफ के पी सिंह जी ने बच्चो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी और विश्वद्यालय के परिवार के नए सदस्यों का स्वागत किया।
सम्मानीय अतिथि श्री बर्नार्ड फर्नांडीज महाप्रबंधक रमाडा समूह, प्रदीप कुमार रमाडा समूह ,श्री अजय भट्ट जीएम बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, डॉ मनीष शर्मा सीएमडी सृष्टिपूर्ति वेलनेस एंड यूनिसनफार्मा प्राइवेट लिमिटेड, श्री दिनेश गोयल एमडी रामा श्यामा इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड बरेली ओरिएंटेशन प्रोग्राम ने आने वाले बैच के लिए सकारात्मक और प्रेरक तरीके स्थापित करते हुए अपने ज्ञान और सूचनात्मक अनुभव को साझा किया।
डॉ नम्रता यादव ,डॉ नंदिता शर्मा , डॉ भावना सक्सेना सुश्री वैशाली विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का संचालन कियाI
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट