Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

PS को छुड़ाने गौतमपल्ली थाना पहुंचे शिवपाल यादव, पुलिस पर असलहा रखकर फंसाने का लगाया आरोप

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में गुरुवार देर रात उस समय माहौल गरमा गया जब समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव अपने समर्थकों तक पहुंचे. शिवपाल यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके निजी सचिव की कार रोक कर उसमें पिस्टल रख दी गई और हिरासत में ले लिया गया. शिवपाल यादव ने कहा कि पुलिस ऐसे ही आम लोगों को झूठे केस में फंसा रही है.

दरअसल, शुक्रवार की देर शाम गौतमपल्ली थाने की संदिग्धता के आधार पर शिवपाल यादव के निजी सचिव अंकुश शर्मा की कार को रुकवाया था. इसके बाद गाड़ी के पेपर दिखाने को लेकर अंकुश और पुलिस की बहस हो गई. जिसके बाद पुलिस अंकुश को लेकर थाने पहुंची। इसकी सूचना मिलते ही शिवपाल यादव भी समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने बाद में अंकुश को छोड़ दिया, लेकिन इस दौरान शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगा दिया. शिवपाल यादव ने कहा कि पुलिस वालों ने हमारे PS की गाड़ी रुकवाकर उसकी सीट पर खुद असलहा रखा. इस मामले का खुलासा शुक्रवार सुबह होगा. ये फ़सायेंगे और वसूली करेंगे. ये पूरे प्रदेश में हो रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है.

उधर मामले में DCP सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अंकुश को संदिग्धता के आधार पर रोका गया था. अंकुश शर्मा को जांच के लिए थाने लाया गया था. जांच के बाद अंकुश शर्मा को थाने से रवाना किया गया. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की जाएगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper