मनोरंजन

राजस्थानी फिल्म भरखमा 6 सितम्बर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

फिल्म भरखमा 6 सितम्बर को देशभर के कई सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में श्रवण सागर कल्याण, अंजलि राघव, गरिमा कपूर, राजवीर गुर्जर बस्सी और निक्स बोहरा ने अभिनय किया हैं। इस फिल्म को पीके सोनी एवं सोनी सांवता एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है ।

हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में, हमें राजस्थानी संस्कृति और परंपरा में गहराई से उलझी कहानी से परिचित कराया गया है। भरखमा डॉ. सोनी की साहित्यिक कृति का रूपांतरण है, जिसे साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार मिला है। फिल्म राजस्थान के लोगों की कठिनाइयों और क्लेशों के माध्यम से एक कहानी बुनती हुई प्रतीत होती है,

जिसमें उनकी भाषा और संस्कृति के लिए भावनात्मक जुनून बहता है। पारंपरिक राजस्थानी सेटिंग, रंगीन वेशभूषा और लोक संगीत की झलक एक ऐसी फिल्म की ओर इशारा करती है जो इस क्षेत्र की भावना को चित्रित करने में अधिक प्रामाणिक होने का प्रयास करती है।

एक्टर श्रवण सागर ने कहा कि हम पिछले कई साल से राजस्थानी सिनेमा और भाषा के लिए काम कर रहे है, इस बार हमने राजस्थानी साहित्य पर ही फिल्म बनाई है, इसलिए इसे लोगों के बीच पहुंचाने के लिए पैदल मार्च जैसा अनोखे आयोजन किया।

एक्ट्रेस अंजलि राघव ने बताया कि यह मेरी पहली राजस्थानी फिल्म है और ट्रेलर लॉन्च व पैदल मार्च में जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखकर अपने निर्णय पर खुशी हो रही है। यह राजस्थानी भाषा पर बनी एक खूबसूरत फिल्म है, ऐसे में राजस्थान वासियों को इस फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए। सिनेमाघरों में पहुंचकर इसे देखना चाहिए। लोगों के सहयोग के बिना भाषा, संस्कृति, सिनेमा और साहित्य कभी आगे बढ़ नहीं पाएंगे।

एक्टर राजवीर गुर्जर बस्सी ने कहा कि लोगों ने राजस्थानी भाषा, संस्कृति और सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से आह्वान किया। राजस्थानी साहित्य की अनुपम कृति भरखमा पर बनी यह फिल्म राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन को बयां करने वाली है, ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper