रामपुर: ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
मसवासी। चौकी क्षेत्र के गांव मिलक नौखरीद के पास घोसीपुरा मोड़ पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
काम पर जाते समय हुआ हादसा
मिलक नौखरीद निवासी नवल सिंह मौर्य का 23 वर्षीय पुत्र योगेश मौर्य शुक्रवार सुबह पट्टी कलां के बॉटलिंग गैस प्लांट में काम करने के लिए बाइक से निकला था। जैसे ही वह घोसीपुरा मोड़ के पास पहुँचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली भी मृतक के ही गांव की थी।
बिना पुलिस सूचना के किया अंतिम संस्कार
हादसे के बाद परिजन शव को तुरंत घर ले गए और पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। रोते-बिलखते परिवार ने बिना पोस्टमार्टम कराए युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक अविवाहित था और परिवार में उसकी मौत से मातम छा गया। दुर्घटना में उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे परिजन अपने घर ले गए। अब तक इस घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।