Ravindra Jadeja 300+ टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले भारतीय स्पिनर
कानपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट (Test) में रवींद्र जडेजा ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट ले लिए हैं। उन्होंने मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी में तीन विकेट झटके। जडेजा ने बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (19), लिटन दास (1) और शाकिब अल हसन (0) को पवेलियन भेजा। उनके कुल टेस्ट विकेट की संख्या 303 हो गई है।
जडेजा ने 300 का आंकड़ा बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान छुआ था। उन्होंने खालिद अहमद को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की थी। जडेजा इसी के साथ टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ (Left Arm) के भारतीय स्पिनर (Spinner) बन गए हैं। उनसे पहले छह भारतीय गेंदबाजों ने 300 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन इनमें कोई भी बाएं हाथ का स्पिनर नहीं है।
जडेजा से पहले अनिल कुंबले (दाएं हाथ के लेग स्पिनर), आर अश्विन (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर), कपिल देव (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज), हरभजन सिंह (दाएं हाथ के स्पिनर), ईशांत शर्मा (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज) और जहीर खान (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज) ने 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। जडेजा इस लिस्ट में एंट्री पाने वाले लेटेस्ट गेंदबाज हैं और वह पहले बाएं हाथ के स्पिनर हैं। जडेजा के बाद बिशन सिंह बेदी का नंबर आता है और उन्होंने 266 विकेट लिए थे।
इतना ही नहीं जडेजा टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन बनाने और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। उनसे पहले डेनियल विटोरी, आर अश्विन और शेन वॉर्न ऐसा कर चुके हैं। विटोरी ने टेस्ट में 4531 रन बनाए थे और 382 विकेट लिए थे। वहीं, अश्विन ने 3423 रन बनाए हैं और 527 विकेट लिए हैं। शेन वॉर्न के नाम टेस्ट में 3154 रन और 708 विकेट हैं। जडेजा 3130 रन बना चुके हैं और 303 विकेट ले चुके हैं।