Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 11 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में वेण्डर की समस्याओं के समाधान डिस्कॉम स्तर पर एवं बैंकों के स्तर पर लंबित समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में अनुपस्थित वेण्डर को नोटिस दिये जाने हेतु परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देशित किया गया।

बैठक में बताया गया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 100000 के सापेक्ष 5024 वेण्डर सिलेक्शन एवं 2224 संयंत्र स्थापना का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 1813 लाभार्थियों को अनुदान अवमुक्त किया जा चुका है।

बैठक में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, लीड बैंक मैनेजर, विद्युत विभाग के अधिकारी, इम्पैनल्ड वेण्डर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------