उत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बरेली, 22 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जनपद जर्जर विद्यालय भवन का ध्वस्तीकरण, तकनीकी मूल्यांकन व नीलामी की समीक्षा की गई जिसमें विभिन्न विकास खण्ड में तकनीकी जांच/मूल्यांकन लम्बित होने पर एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी भुदपुरा, फरीदपुर, मीरगंज तथा मझगवां में ध्वस्तीकरण/मूल्यांकन में शिथिलता बरतने कारण वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।

बैठक में स्मार्ट क्लास में टी0वी0 स्क्रीन के ऊपर दीवार पर कागज पर प्रोजेक्ट जरिया लिखकर चस्पा कराने, तथा शिक्षकों को प्रोजेक्ट जरिया के बारे में जानकारी रखने के निर्देश दिये गए।

बैठक में निर्देश दिये गये कि शिक्षा का अधिकार के अन्तर्गत वास्तविक पात्र का चयन कर उनको विद्यालयों में प्रवेश दिया जाये अन्यथा शिकायत आने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। आरटीई एक्ट की अवहेलना करने पर विद्यालय की मान्यता रद करने का भी प्राविधान है।

बैठक में जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है उनके आधार कार्ड बनवाने तथा उन्हें डीबीटी का लाभ दिलाने के निर्देश सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को दिये गये।

बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारियों से पीएम श्री योजना के अन्तर्गत स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, विद्युत, खेल और आधुनिक अवसंरचना के बारे में जानकारी ली गयी सन्तोष जनक जवाब ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उक्त योजना के बारे में व्यापक जानकारी रखने और उसी के अनुरूप पीएम श्री के अंतर्गत विद्यालय चयन करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि नवोदय विद्यालय हेतु पात्र बच्चों का ही फार्म भरवायें और जनपद के समस्त विकास खण्डों इस हेतु लक्ष्य निर्धारित करें।

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper