Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

आईवीआरआई में “व्यक्तित्व विकास के लिये साफ्ट स्किल्स” मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम का आयोजन

बरेली, 22 अगस्त । संयुक्त निदेशालय प्रसार शिक्षा, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर ने कल ”व्यक्तित्व विकास के लिये सॉफ्ट स्किल्स“ मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम (ज्ञानशाला) का उद्घाटन किया। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल, प्रेरणा, नेतृत्व कौशल, समय एवं तनाव प्रबन्धन तथा रचनात्मकता आदि को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी ने बताया कि आज के युग में सफलता पाने के लिए शैक्षणिक दक्षता के साथ-साथ छात्रों के अन्दर सॉफ्ट स्किल्स का होना अति आवश्यक है। उन्होंने छात्रों के अन्दर भावनात्मक बुद्धिमत्ता, आत्म जागरूकता, भावनाओं को प्रबंधित करना, स्वयं को प्रेरित करना, सहानुभूति और सामाजिक कौशल को प्रोत्साहित करने के बारे में जानकारी प्रदान की। हमारे आस-पास के लोगों के साथ बातचीत करते समय सॉफ्ट स्किल्स आवश्यक हैं। सॉफ्ट स्किल्स अच्छे रिश्ते बनाने की नींव हैं और किसी के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डा. श्रुति ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 23 छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper