रुहेलखंड विश्वविद्यालय में रुआ उवाच कार्यक्रम का आयोजन: बॉलीवुड हास्य अभिनेता और पूर्व छात्र श्री राजपाल यादव का हुआ सम्मान ..दिया अभिनय का प्रशिक्षण
बरेली, 24 नवम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा रुआ उवाच कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं बॉलीवुड के लोकप्रिय हास्य अभिनेता श्री राजपाल यादव जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना एवं दीप प्रज्वलन के माध्यम से हुआ । विश्वविद्यालय संस्कृतिक केंद्र के संगीत क्लब की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया।अतिथियों के औपचारिक स्वागत के पश्चात संगीत क्लब की अपर्णा मिश्रा द्वारा क्लासिकल गायन तथा डांस क्लब की मेधावी और अगम्या द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। रुआ समन्वयक प्रो.आलोक श्रीवास्तव द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। इसके। पश्चात श्री सुधीर विद्यार्थी, प्रसिद्ध इतिहासकार एवं साहित्यकार द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि राजपाल जी नाट्य के क्षेत्र के चार्ली चैपलिन है। उनका अभिनय का बहुत लंबाअनुभव है। और उनका जीवन सीखने योग्य है। कुलसचिव श्री संजीव सिंह द्वारा उनके फिल्मी जीवन के सफर की प्रशंसा की गई और डायलॉग डिलीवरी भी की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजपाल यादव जी द्वारा विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए बॉलीवुड के अनुभव साझा कर साथ ही साथ विद्यार्थियों को अभिनय के गुर भी सिखाएं। अपनी जन्मभूमि से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मी सफर के विभिन्न अनुभव भी विद्यार्थियों के साथ साझा किया तथा अपनी प्रमुख और लोकप्रिय फिल्मों तथा किरदारों का मंचन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि जिस विश्वविद्यालय से शिक्षा दीक्षा ग्रहण की , इतने वर्षों के पश्चात विश्वविद्यालय परिवार के साथ पुनः संपर्क स्थापित करना और सम्मान प्राप्ति और सुखद अनुभूति प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी लोकप्रिय फ़िल्मों भूल भुलैया दो, फिर हेराफेरी आदि के किरदारों की भी प्रस्तुति की और विभिन्न प्रसिद्ध फिल्मों के डायलॉग डिलीवरी को भी सभी के समक्ष प्रस्तुत किया साथ ही साथ उन्होंने ड्रामा क्लब के सदस्यों को विभिन्न प्रकार के अभिनय के गुण भी सिखाए और विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों और विभिन्न कल्चरल क्लबो के माध्यम से सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय के इस विषयक प्रयासों को भी सराहा तथा विद्यार्थियों की इस क्षेत्र में रुचि और उत्तम प्रदर्शन के लिए शुभाशीष दिए। उन्होंने बच्चों को माता पिता , जन्मभूमि, मातृभूमि से जुड़े रहने और संस्कारों को सीखने पर जोर दिया। अपने जीवन के जीवन अनुभव भी सुनाए। कुलपति जी ने प्रो. के.पी. सिंह जी ने अपने उनके लिए संदेश और आशीर्वाद टेलीफोन के माध्यम से प्रेषित कियातथा कहा कि हमारे छात्र ही हमारी ताकत और हमारे ब्रांड एंबेसडर है और विश्वविद्यालय को अत्यंत गर्व का अनुभव होता है ,जब विश्वविद्यालय के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं का प्रयोग करके स्वयं को स्थापित करते हैं और श्री राजपाल यादव जी इसका एक बहुत ही उत्तम उदाहरण है कि एक छोटे से शहर से बॉलीवुड में उन्होंने अपनी क्षमताओं और कौशल के माध्यम से स्वयं को बॉलीवुड में स्थापित किया, यह विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव की बात है और उनका आज यहां आना कहीं न कहीं हमारे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा कि यहां से शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने के पश्चात पुन: अपने विश्वविद्यालय से जुड़े और अपने अनुभव नई पीढ़ी के विद्यार्थियों के साथ न केवल साझा करें बल्कि उन्हें भी आगे बढ़ाने हेतु निर्देशन प्रदान करे। श्री राजपाल यादव जी का यह सरल स्वभाव ही है जो उन्होंने विश्वविद्यालय में आने का समय प्रदान किया और विश्वविद्यालय गौरवान्वित महत्व महसूस कर रहा है कि अपने पूर्व छात्र और बॉलीवुड हास्य अभिनेता श्री राजपाल जी को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। भविष्य में भी वह हमारे विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र से जुड़े रहे और यहां के बच्चों को न केवल प्रशिक्षण प्रदान करें बल्कि अपने अनुभव भी उनके साथ साझा करें ताकि कल्चरल क्लब के विभिन्न बच्चों की कौशल और क्षमताओं का विकास भी हो सके और वह भविष्य में इस क्षेत्र में अपना करियर भी बना सके ।यदि उनका सहयोग और साथ रहेगा तो सांस्कृतिक केंद्र के क्षमतावान बच्चों को सांस्कृतिक करियर के लिए नई दिशा भी प्राप्त हो सकती है। आयोजकों द्वारा श्री राजपाल यादव जी को शॉल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय , डॉ.इंद्रप्रीत कौर और कल्चरल क्लब के बच्ची फैज, अलंकृत, अक्षी , जैनुल, कृष्णागी, द्वारा भी उन्हें उनकी भूमिकाओं का
कोलाज भी प्रदान किया गया। श्री सुधीर विद्यार्थी जी को स्मृति चिन्ह द्वारा, श्री पाल जी को शॉल द्वारा, जारिफ मालिक आनंद को शॉल देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने पूरे कार्यक्रम में उत्साह और जोश दिखाया और राजपाल जी ने भी उनके साथ सेल्फी की, उनको ऑटो ग्राफ दिए और आशीर्वाद भी दिया। कार्यक्रम का आयोजन , संचालन एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव श्री संजीव कुमार, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, साहित्यकार श्री सुधीर विद्यार्थी, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, रुआ समन्वयक प्रो. आलोक श्रीवास्तव, प्रो. संजय गर्ग, डॉ.अमित कुमार सिंह, समस्त संकायाध्यक्ष , एवं विभागाध्यक्ष , निदेशक, समन्वयक , प्रभारी , श्री तपन वर्मा ,डॉ.डी.एस. नेगी, डॉ. त्रिलोचन शर्मा, डॉ. सौरभ वर्मा, , अधिकारी, शिक्षक , कर्मचारी, विद्यार्थी, कल्चरल क्लब के सदस्य और हजारों विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट