उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा माई भारत आर्टरीज विचार गोष्ठी का आयोजन

बरेली, 24 नवम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ,कल माई भारत आउटरीच(My Bharat Outreach)विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह ने किया।स्वयं सेवकों ने अपने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन रजनीश ने किया ।माई भारत आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य माई भारत पोर्टल के उद्देश्य एवं महत्व को बताना था ।युवाओं के कौशल विकास हेतु बुनियादी आवश्यकताओं के प्रति सजगता एवं जागरूकता इसका लक्ष्य था। माई भारत पोर्टल युवाओं के लिए भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है । जिसमें युवाओं की भागीदारी हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें युवा बढ़ चढ़कर भाग ले सके। कार्यक्रम के अंत में जन जागरूकता रैली निकाली गई और एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा विकसित भारत के अमृत काल के गौरव को बढ़ाने हेतु युवाओं को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में होरीलाल रजत आराधना दीक्षा आदर्श रोली आदि उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट