ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गयी
शाहजहाँपुर ,01नवंबर। ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय, नवादा दारोबस्त, कटरा, शाहजहांपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनुज सक्सेना ने महान स्वतन्त्रता सेनानी एवम स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जब भारत आजाद हुआ था तब देश विभिन्न रियासतों में बंटा हुआ था। इन देसी रियासतों को भारत में मिलाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे अहम भूमिका थी इसी कारण वह भारतीय एकता के प्रतीक बन गए।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर जुल्फिकार अली ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित होता है और सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे। इसके पश्चात सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के. पी. सिंह, कुलसचिव डॉ. अजय कृष्ण यादव ने कार्यक्रम की सराहना की।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट