शाहजहांपुर: लापता महिला का शव रेल लाइन किनारे मिला, शरीर पर चोट के निशान
सेहरामऊ दक्षिणी/शाहजहांपुर। गुरुवार को बैंक जाने के बाद लापता हुई महिला का शव शुक्रवार सुबह कहेलिया गांव के पास रेल लाइन किनारे बरामद हुआ। मृतका के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे घटना के कारणों को लेकर संदेह बना हुआ है।
परिवार ने की रातभर तलाश, सुबह मिला शव
थाना क्षेत्र के गांव नौसिया निवासी वेदराम की 50 वर्षीय पत्नी विनीता गुरुवार सुबह 11 बजे अपनी पुत्रवधू को बैंक ऑफ बड़ौदा, कहेलिया शाखा जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। जब वह रात 8 बजे तक घर नहीं लौटीं, तो परिवारवालों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
शुक्रवार सुबह गांववालों ने रेल लाइन किनारे एक महिला का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिवारवालों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान विनीता के रूप में की।
पुलिस जांच में जुटी, ट्रेन हादसे की जताई जा रही आशंका
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को महिला के पास से बैंक की पासबुक और 120 रुपये बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।