मनोरंजन

एडवांस बुकिंग में उठा ‘स्त्री 2’ का तूफान, रिलीज से पहले फिल्म ने तोड़ा ‘स्त्री’ का रिकॉर्ड

मुंबई: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का रिलीज से पहले ही डंका बजने लगा है. एडवांस बुकिंग में फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है. जिस हिसाब से एडवांस बुकिंग में टिकटों की बिक्री हो रही है, उससे साफ है कि फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख देगी. खास बात है कि ‘स्त्री 2’ ने रिलीज से पहले ही पिछली फिल्म ‘स्त्री’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ को लेकर जबरदस्त हाइप है. एडवांस बुकिंग में फिल्म ने भौकाल काट दिया है. ‘स्त्री 2’ के पहले पार्ट यानी ‘स्त्री’ ने देशभर में पहले दिन 6.82 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, लेकिन ‘स्त्री 2’ ने एडवांस बुकिंग में ही इस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. देशभर में अब तक फिल्म के 2 लाख 40 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में अब तक हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ के 2,44,759 टिकट बिक चुके हैं. इस तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही 7.52 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ऐसा अनुमान है कि ‘स्त्री 2’ एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ रुपये का बिजनेस आसानी से कर लेगी.

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ 14 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. मेकर्स ने पहले फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त तय की थी, लेकिन अब एक दिन पहले रिलीज हो रही है. पहला शो रात 9.30 बजे का होगा. ‘स्त्री 2’ का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है. इसमें अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बैनर्जी जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे. खास बात है कि ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ से क्लैश हो रही है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper