रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जागरूकता रैली का आयोजन: विद्यार्थियों ने किया उत्साहपूर्ण प्रतिभाग
बरेली ,06 अगस्त। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में आज यू.जी.सी.एन.ई.पी.सारथी योजना के अंतर्गत माननीय कुलपति प्रो. के.पी.सिंह के सरंक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कुलपति प्रो . के.पी.सिंह द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन से किया गया। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति ,2020 के विषय में जागरूक करने के साथ साथ इस विषयक भ्रांतियां को दूर करने का सार्थक प्रयास किया गया। इस अवसर पर कुलपति जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 , 21वीं शताब्दी की पहली शिक्षा नीति है। जिसको रूहेलखंड विश्वविद्यालय में सर्वप्रथम लागू किया गया । शोध, अनुसंधान, टेक्नोलॉजी, नवाचार , वर्चुअल लैब्स, वोकेशनल कोर्स आदि के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे है। इसके साथ साथ विद्यार्थियो में नेतृत्व क्षमता , कौशल विकास, रचनात्मक विकास , तार्किक निर्णय और नवाचार हेतु अवसर प्रदान कर उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा रहा है। जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.पी. बी .सिंह तथा सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पांडेय के निर्देशन में एन.ई.सारथी टीम द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रो. पी .बी.सिंह ने कहा कि शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत लचीली और पारदर्शी शिक्षा व्यवस्था विद्यार्थियों के लिए लाभकारी है।मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम से डिग्री मिलने के साथ साथ ड्रॉप आउट रेट में भी कमी आयेगी। इस अवसर पर डॉ.ज्योति पांडेय ने कहा कि उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया में परिवर्तनकारी सुधार आया है। समग्र शैक्षिक विकास, लचीलापन, कौशल विकास और प्रौद्योगिकी का एकीकरण संभव हो पाया है जिससे शिक्षा की स्मार्ट प्रणाली विकसित की जा रही है। जागरूकता रैली में छात्रों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव श्री संजीव कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पी.बी.सिंह , सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय, डॉ.अजीत कुमार, डॉ.मुकुल गुप्ता, डॉ. विजय सिंघल, डॉ.राकेश मौर्य, डॉ.अतुल सरोजवाल, डॉ.अनिल, डॉ. हेमा, डॉ.सुमित , डॉ.प्रिया,श्री तपन वर्मा , शिक्षक, कर्मचारी , विद्यार्थी तनिष्का, सार्थक, पंखुड़ी,सत्यम , अभय सूरज, मनोज , रेनू, प्रतिमा, पंकज, रितेश, दिव्यांशु, वंश ,उत्तम, सचिन नेगी, संजय, निशा, निशु, दीपक, मनु, स्वस्तिका , श्रेय, दिव्या , अंकिता आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट