रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश सरकार के अन्तर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम
बरेली, 23 अक्टूबर। माननीय कुलपति महोदय के दिशा-निर्देशन व मार्ग दर्शन में कल स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्युत अभियात्रिकी विभाग, रुहेलखण्ड विश्वविधालय में विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व फरीदपुर विधायक मा० श्याम बिहारी लाल जी के कर कमलों से अनेकों छात्र-छात्राओं ने टैबलेट प्राप्त किए । कार्यक्रम में डॉ अख्तर हुसैन जी का उल्लेखनीय योगदान रहा। उक्त कार्यक्रम में कल 108 छात्रों को टेबलेट वितरण किया जाना था जिसमें से 95 छात्र उपस्थित रहे जिन टेबलेट वितरण किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा० देश दीपक शर्मा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई व करियर को अच्छे से अच्छे स्तर पर ले जाए व सरकार द्वारा जो सुविधाए मिल रही उसका सदपयोग करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम जी प्रसाद, राजेश श्रीवास्तव व कमल किशोर का विशेष सहयोग रहा। व विभाग के सभी शिक्षक व तपन वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट