सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ में तेनाली रामा करते हैं रहस्यमयी
मुंबई, 16 जून, 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘तेनाली रामा’ अपने रोचक किस्सों और चतुर कवि तेनाली रामा की अद्भुत रणनीतियों के कारण दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस किरदार को प्रतिभाशाली कृष्णा भारद्वाज ने बखूबी निभाया है। हालिया एपिसोड्स में तेनाली रामा ने पवित्र राजदंड की चोरी के पीछे की साजिश को उजागर किया, नकली राजा पुट्टी (अजीत झा) की पोल खोली और राजा कृष्णदेवराय (आदित्य रेडिज) को यह समझाया कि असली राजशक्ति प्रतीकों में नहीं, विनम्रता में होती है।
आगामी एपिसोड्स में, विजयनगर में एक के बाद एक रहस्यमयी “आत्महत्याएं” हो रही हैं, और हर मृतक के अंतिम शब्द लगभग एक जैसे होते हैं। तेनाली रामा को किसी गहरे षड्यंत्र की आशंका होती है, और वह जल्द ही सम्मोहन (हिप्नोटिज्म) के संकेतों को पहचान लेते हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात होती है सम्मोहन विशेषज्ञ चंद्रकला (पियाली मुंशी) से, जो बताती हैं कि इन घटनाओं के पीछे उनका भटका हुआ शिष्य है। सुराग तेनाली को बेल्लारी तक ले जाते हैं, जहां एक काव्य पाठ और एक रहस्यमयी कवि विरूपाक्ष (विपिन शर्मा) इस रहस्य की कुंजी बनते हैं। जैसे-जैसे परतें खुलती हैं, पता चलता है कि विरूपाक्ष की पत्नी शारवणी (दीपाली सैनी) भी इस मामले में शामिल है। लेकिन उसकी अचानक मृत्यु तेनाली को और उलझा देती है। इस बीच जब चंद्रकला को रॉयल माइंड कोच नियुक्त किया जाता है और उनका प्रभाव दरबार में बढ़ने लगता है, तो तेनाली को यह संदेह होने लगता है कि शायद असली साजिशकर्ता तो उसके बिल्कुल करीब ही था?

तेनाली रामा का किरदार निभा रहे कृष्णा भारद्वाज कहते हैं, “तेनाली रामा के रूप में यह मेरे लिए सबसे रोमांचक कहानियों में से एक रही है। इसमें रहस्य, अप्रत्याशित मोड़ और चंद्रकला के साथ मानसिक द्वंद्व है। मुझे इस ट्रैक की खास बात यह लगी कि यह तेनाली की बुद्धि को एक गहराई से चुनौती देता है – यह केवल एक रहस्य हल करने की बात नहीं है, बल्कि सम्मोहन जैसी रहस्यमयी घटनाओं से निपटते हुए राजा और विजयनगर की रक्षा करने की जिम्मेदारी भी है।”
देखिए ‘तेनाली रामा’, हर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे, सिर्फ सोनी सब पर