यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल का बड़ा खुलासा, सॉल्वर पकड़े गए, घरों में लिखी जा रही थीं कॉपियां
आजमगढ़: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने की लाख कोशिशों के बावजूद नकल माफिया नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आजमगढ़ में सामूहिक नकल का बड़ा मामला सामने आया है, जहां परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर बैठाए गए थे और घरों में कॉपियां लिखी जा रही थीं। एसटीएफ की छापेमारी के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
कैसे हुआ खुलासा?
आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में बड़े पैमाने पर नकल कराई जा रही थी। परीक्षा के दौरान बाहरी लोगों को परीक्षा केंद्र में बैठाकर सॉल्वर के रूप में परीक्षा दिलाई जा रही थी। वहीं, कुछ छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाएं केंद्र से बाहर ले जाकर घरों में लिखी जा रही थीं।
छापेमारी में सॉल्वर और आरोपी गिरफ्तार
गुरुवार को दोपहर 2 बजे इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान परीक्षा चल रही थी। तभी वाराणसी एसटीएफ यूनिट को सूचना मिली कि इस कॉलेज में संगठित रूप से नकल कराई जा रही है। सूचना के आधार पर करीब 3 बजे एसटीएफ की टीम ने गंभीरपुर पुलिस के साथ परीक्षा केंद्र पर छापा मारा।
छानबीन के दौरान चार सॉल्वर पकड़े गए, जिनमें दो लड़कियां भी शामिल थीं। इन सभी को दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके अलावा, केंद्र व्यवस्थापक और जनसेवा केंद्र संचालक को भी गिरफ्तार किया गया, जबकि कॉलेज प्रबंधक समेत पांच लोग फरार हो गए।
फरार आरोपियों पर मामला दर्ज
एसटीएफ को परीक्षा केंद्र के बाहर उत्तर पुस्तिकाएं भी फेंकी मिलीं, जिससे यह साफ हुआ कि नकल माफिया कितने संगठित तरीके से काम कर रहे थे। पुलिस ने गंभीरपुर थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और एसटीएफ टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है।
इस छापेमारी के बाद प्रशासन में हलचल मच गई है, और अब इस परीक्षा केंद्र समेत अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।