उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने राजकीय मानसिक मंदित आश्रय गृह में निवासित जनो को दीपावली के पर्व के अवसर पर अपनत्व व सुरक्षा कि भावना प्रदान करने के उद्देश्य से किया भ्रमण व निरीक्षण

बरेली ,30 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कल दिव्यांग जन कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण व निरीक्षण किया।

दीपावली के पावन पर्व पर राजकीय मानसिक मंदित आश्रय गृह में निवासित संवासिनियों में अपनत्व व सुरक्षा कि भावना का एहसास कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने संवासिनियों के मध्य समय बिताया और उन्हें दीपावली पर्व कि शुभकामनाओ के साथ फल, दीये, मोमबत्ती इत्यादि वितरण भी किया।

जिलाधिकारी ने संवासिनियों आदि से सम्बन्धित समस्याओं आदि के बारे में भी जानकारी ली।

निरिक्षण के दौरान पाया गया कि आश्रय गृह कि वाशरूम व गैलरी की मरम्मत कि आवश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र किसी कार्यदायी संस्था से समन्वय कर उक्त की मरम्मत हेतु स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

आश्रय गृह कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु दो अतिरिक्त होमगार्ड कि तैनाती किये जाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारी गण को दिए गए।

इस अवसर पर जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी चमन लाल सहित संस्था के कर्मी गण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper