जनपद बरेली के आकांक्षात्मक विकासखंड रिच्छा ( दमखोदा) के प्रदेश स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शासन द्वारा 1.50 करोड़ की धनराशि से किया गया पुरस्कृत
बरेली, 28 फ़रवरी। प्रदेश के चयनित आकांक्षात्मक विकास खंडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विकास खंडो को मार्च 2024 की डेल्टा रैंकिंग में जनपद बरेली के चयनित विकासखंड रिच्छा ( दमखोदा) को विषयगत क्षेत्र स्वास्थ्य एवं पोषण में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शासन द्वारा 1.50 करोड़ से पुस्कृत किया गया है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आकांक्षात्मक विकास खंडो में स्वास्थ्य एवं पोषण के अंतर्गत आने वाले 17 इंडिकेटर्स मे प्रगति लाने हेतु समय -समय पर संबधित अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया था । जिलाधिकारी की लगन, मेहनत एवं उनके कुशल मार्गदर्शन में संबंधित अधिकारियों द्वारा किए गए परिश्रम के परिणाम स्वरुप यह प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
उक्त के अंतर्गत माह मार्च 2023 से माह मार्च 2024 तक गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को बेहतर सुविधाएं एवं पोषाहार उपलब्ध कराया गया साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित मधुमेह एवं हाइपरटेंशन की जांच, बच्चों का पूर्ण टीकाकरण में सुधार किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा इस उपलब्धि पर सभी संबंधित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए प्रगति में निरंतर गति बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट