मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 22 अगस्त। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कल मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कमिश्नरी सभागार में सम्पन्न हुई।
औद्योगिक इकाईयों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में एनएचआई के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि झुमका तिराहे के पास 02 नम्बर ट्रक-ले-बाई के प्रस्ताव प्राकलन तैयार कर सक्षम प्राधिकारी, भा0रा0रा0प्रा0 नई दिल्ली को स्वीकृति हेतु भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रदान कर दी गयी है। शीघ्र ही ट्रक ले-बाई बनाने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
बीडीए ई0ई0 ए0पी0एन0 सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि प्रस्तावित ‘‘नाथधाम एमएसएमई‘‘ कि झुमका चौराहे से आगे निकलने वाले नये बाईपास के किनारे ग्राम रहपुरा जहागीर एवं रासुला चौधरी के लगभग 113 हेक्टेयर भूमि के डिजिटल सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सर्वे के आधार पर अनुमानित तलपट मानचित्र तैयार करने की कार्यवाही की जा रही है।
अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि अभिनव अग्रवाल अध्यक्ष सेन्ट्रल यू0पी0 चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री एवं मो0 आरिफ अध्यक्ष राइस मिलर्स एसो0 बहेड़ी से इण्डस्ट्रीयल क्लस्टर्स की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही कराते हुए विकासखण्ड फरीदपुर के औद्योगिक क्षेत्र में सथरापुर कचरा प्रोसेसिंग प्लान्ट मार्ग से करनपुर इलाका जैड होते हुए एनएच-24 से सथरापुर होते हुए एफ0सी0आई गोदाम तक सम्पर्क मार्ग का निवनिर्माण कार्य लम्बाई 1.200 कि0मी0 रू. 88.02 लाख का आगंणन प्रस्तुत प्राप्त हुआ है एवं औद्योगिक क्षेत्र रिछा में सड़क, नाली एवं पेसर टाईल्स लगाने के कार्य का लम्बाई 5.20 कि0मी0 रूपये 1538.43 लाख का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है। स्टीमेट प्राप्त होते ही जिलाधिकारी के माध्यम से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग को प्रेषित कराया जायेगा।
खाद्य प्रसंस्करण नीति-2022 में कैपिटल सब्सिडी हेतु 28 लंबित आवेदनों पर प्रधानाचार्य खाद्य एवं प्रसंस्करण द्वारा अवगत कराया गया कि 21 इकाईयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी हो गया है।
संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की अद्यतन प्रगति के संबंध में अवगत कराया गया कि बरेली मण्डल में 1309 एमओयू जिनमें रूपये 81038.86 करोड़ निवेश प्रस्तावित है, जिसमें से बरेली मण्डल के कुल 527 निवेश प्रस्ताव जिसमें रूपये 40989.32 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, ग्राउन्ड ब्रेकिंग हेतु तैयार है। इसके अतिरिक्त 391 इकाईयां पाइप लाइन में है, जिनमें रूपये 18444.760 करोड़ का निवेश होना है साथ ही नये उद्यमियों द्वारा भी एमओयू साइन किये जा रहे है। मण्डल के चारों जनपदों में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में लगातार बैठकें आयोजित कराकर उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि पाइपलाइन परियोजनाओं की सघन मॉनिटरिंग जनपदों में की जाये एवं उनकी समस्याओं का निराकरण कराते हुए जीबीसी रेडी हेतु तैयार किया जाये। नयी स्थापित होने वाली परियोजनाओं का भी एमओयू हस्ताक्षरित कराकर जीबीसी रेडी कराया जाये।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश, संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, मुख्य अभियन्ता विद्युत रण विजय सिंह, उप निदेशक पर्यटन बृजपाल सिंह, उद्यमीगण पवन अरोड़ा, अजय शुक्ला, राजेश गुप्ता, एस0के0 सिंह, मयूर धीरवानी, विमल रेवाड़ी, उन्मुक्त संभव शील, अभिनव अवग्रवाल, मो0 आरिफ आदि उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट