जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 17 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में वेक्टर जनित रोग मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम, एएनसी रजिस्ट्रेशन, आभा आईडी, आशा/एएनएम की ट्रेनिंग, आयुष्मान कार्ड, व्यय की स्थिति, जननी सुरक्षा योजना के भुगतान तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान की समीक्षा की गयी और बताया गया कि नव चयनित 90 आशाओं का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है वह भी कल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत कार्य आरम्भ करेंगी।
बैठक में बताया गया कि पाकिस्तान/अफगानिस्तान में पोलियो के लगभग 24 से 28 केसस है अतः वहां से आने वाले लोग अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पीकर ही भारत आ सकेंगे, जिसकी एडवाइजरी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कर दी गयी है।
बैठक में निर्देश दिये गये कि विकास खण्ड भोजीपुरा की ए0एन0एम0 राजकुंवारी को कार्य भली प्रकार ना किये जाने के संदर्भ में नोटिस जारी किया जाये तथा उसके बाद भी सुधार ना आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में डी0पी0ओ0 को निर्देश दिये गये कि ए0एन0सी0 रजिस्ट्रेशन बढ़ाने हेतु विकास खण्ड बहेड़ी, दमखोदा तथा मझगवां के एमओआईसी के साथ आशा/एएनएम की बैठक कर लें और उन्हें आवश्यक जानकारी देते हुये एनएससी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के बारे में जानकारी दी जाये।
बैठक में निर्देश दिये गये कि जिन गांवों को डब्ल्यूएचओ/यूनिसेफ द्वारा इंडीकेट किया गया है उन की आशा/एएनएम को बुलाकर संजय कम्युनिटी हाल में 25 अक्टूबर से पहले प्रशिक्षण (ओरियंटेशन) प्रदान किया जाये।
विगत बैठक में बताया गया था कि बरेली कैण्ट एरिया में संचारी रोग के केस मिले हैं लेकिन कैण्ट एरिया में बाहर के स्वास्थ्य कर्मियों को जाने नहीं दिया जाता है। जिस पर आज कि बैठक मे मिलेटरी कार्यालय से प्रतिनिधि बुलाये गए, बैठक मे निर्देश दिये गये कि जो आशा/एएनएम कैंटोनमेंट एरिया में जाती हैं उनकी लिस्ट मोबाइल नम्बर सहित मिलिट्री अस्पताल को उपलब्ध करायें, जिससे आवश्यक औपचारिकता के बाद उनका प्रवेश हो सके। डेंगू से बचाव हेतु जगह-जगह पम्पलेट चस्पा कराये जाये।
बैठक में निर्देश दिये गये कि तम्बाकू मुक्त अभियान के अंतर्गत निर्देश दिए गए कि तम्बाकू के प्रयोग से जो बीमारियां होती हैं उनसे 2024 में कितनी मृत्यु हुई है उसका डेटा निकालकर समस्त सीएचसी/पीएचसी पर सूची भिजवायी जाये, जिसका उपयोग तम्बाकू मुक्त अभियान के अन्तर्गत लोगों को जागरूक करने के लिये किया जा सके।
बैठक में समस्त एमओआईसी को निर्देश दिये गये कि अपनी-अपनी सीएचसी की कमियों को नोट करें तथा किस स्तर से कमी है उस पर मंथन करें और एक सप्ताह में प्रगति लायी जाये।
बैठक में बताया गया कि जगतपुर, सीबी गंज, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, इज्जतनगर, जाटवपुर, हजियापुर, बानखाना में जिला स्तर पर अच्छा कार्य करने वाली पीएचसी को प्रोत्साहित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट