लखनऊ

“द पाल्मस गोल्फ नेशनल टीम चैंपियनशिप 2025” का शुभारंभ

आज दिनांक 22/03/2025 को द पाल्मस गोल्फ क्लब, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के तत्वावधान में  क्लब के प्रबंध निदेशक श्री मंजीत सिंह तलवार के द्वारा किया गया चैंपियनशिप में कुल 14 टीमों ने भाग लिया जिसमें स्थानीय टीमों के अलावा रायबरेली, गोरखपुर, दिल्ली और मुंबई की टीमें भाग ले रही हैं

आज कुल 56 गोल्फर ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, कल भी इतने ही खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और दोनों दिन के खेल के आधार के आधार विजेता और उपविजेता घोषित किया जाएगा। टूर्नामेंट का संचालन श्री जे ओजस और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर टेलर मेड कंपनी द्वारा अपने नए उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
राम मिलन
प्रबंधक-गोल्फ ऑपरेशन