उत्तर प्रदेशराज्य

आरजीआईपीटी में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्र/छात्राओं का भ्रमण कार्यक्रम

राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, जायस, अमेठी में आज 18 दिसंबर 2024 को समग्र शिक्षा अभियान तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संस्थान में चल रहे उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज, सुल्तानपुर के लगभग 400 छात्र/छात्राएं संस्थान में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अधिष्ठाता- छात्र मामले सह-आचार्य देबाशीष पाण्डा, सहायक आचार्य करन मलिक तथा सहायक आचार्य अरविन्द सिंह, राजकीय इंटर कालेज, सुल्तानपुर के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार तिवारी तथा शिक्षिका सुश्री ममता सिंह मंचासीन रहे। अधिष्ठाता- छात्र मामले सह-आचार्य देबाशीष पाण्डा ने छात्र/छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए प्रेरक भाषण दिया। संस्थान के सहायक आचार्य करन मलिक तथा सहायक आचार्य अरविन्द सिंह द्वारा व्याख्यान दिया गया।

छात्र/छात्राएं पठन-पाठन में सम्मिलित हुए तथा भौतिकी, रसायन, बायोगैस, बायोमॉस, पेट्रोलियम एवं रासायनिक आदि प्रयोगशालाओं का भ्रमण करके प्रयोगात्मक गतिविधियों से परिचित हुए। इस अवसर पर संकाय सदस्य व कार्मिक उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------