Top Newsदेशराज्य

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का दिल छू लेने वाला अंदाज, मंच से महिला को बोले- गुटखा मत खाओ बहन…

शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी के खनियाधाना (Khaniadhana) में केंद्रीय (Shivpuri) मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान दिल छू लेने वाला उनका एक अनोखा अंदाज भी देखने को मिला। उनके इस अंदाज ने जनसभा का माहौल हल्का कर दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कार्यक्रम के दौरान जब वे मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक महिला पर पड़ी जो गुटखा खा रही थी। सिंधिया ने उसे पास बुलाकर मुस्कराते हुए कहा कि गुटखा मत खाओ बहन, मैंने पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने आत्मीय अंदाज में कहा कि मुस्कुराओ, दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली…खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी। इसके बाद उन्होंने महिला से गुटखा के पैकेट लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। सिंधिया के इस अंदाज को लोगों ने खूब सराहा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए और इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। गुरुवार को पिछोर खनियाधाना क्षेत्र का भ्रमण किया। ग्राम वीरा और रजावन पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

कुछ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में ग्राम वीरा के तीन युवाओं की मौत हो गई, उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और कहा कि यह परिवार के लिए अत्यंत कठिन समय है। शासन प्रशासन आपके साथ है। हम परिवारजनों की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। इसके बाद खनियाधाना के ग्राम रजावन पहुंचकर नाव के डूबने से हुई घटना में मृतक 7 लोगों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ग्रामीणों से इस घटना के बारे में जानकारी ली।