Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

UP Weather: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश और ओले को लेकर अलर्ट जारी; IMD ने दिया बड़ा अपडेट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम हर रोज अलग-अलग रंग दिखा रहा है। अभी बादल और बारिश के बाद तेज धूप ने लोगों को गर्मी का अहसास करा दिया है। वहीं, मंगलवार को एक बार फिर से प्रदेश के कई जिलों में ओले पड़ने की संभावना जताई गई है। दरअसल बीती रात दिल्ली सहित प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। वहीं उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर यूपी में देखने को मिलने वाला है।

बारिश से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है। लखनऊ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है। कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आगरा समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश और ओले पड़ सकते हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को आंधी के साथ बारिश और ओले पड़ सकते हैं। तीन दिन तक बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है।

सुबह-शाम महसूस हो रही हल्की ठंड
सोमवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह से तेज हवा चली, दोपहर में धूप तेज होती गई। दोपहर एक बजे के बाद धूप में खड़ा होना मुश्किल हो गया, गर्मी महसूस होने लगी। हालांकि, मौसम विभाग ने वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया था लेकिन वर्षा नहीं हुई। शाम को गर्म कपड़े पहने के बाद गर्मी महसूस हुई।

तेज हवा के साथ पड़ेंगे ओले
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तीन दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। बादल छाने के साथ आंधी और तेज हवा चलेगी, ओले भी पड़ सकते हैं। ओले पड़ने से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। गेहूं की फसल के लिए ओले हानिकारक साबित हो सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------