UP Weather News: यूपी के कई जिलों में आज बारिश की संभावना, तापमान में आएगी गिरावट, बढ़ेगी ठंड

UP Weather News: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। दिसंबर के महीने की शुरुआत से ही राज्य में कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह और शाम के समय घने कोहरे की चादर छाई रहती है। ठंड के साथ-साथ प्रदेश में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज कई यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। लेकिन, अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उसके बाद धीरे धीरे तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इसी के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद में प्रदूषण से अभी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। जहां की हवा बेहद खराब हो गई है। लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा सेक्टर-116 में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 285 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। वहीं गाजियाबाद में भी लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ा है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 275 दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने आज पूर्वी और दक्षिण पक्षिमी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। जिनमें झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर, फतेहपुर उन्नाव रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी फैजाबाद, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर समेत कई इलाके शामिल है। वहीं, कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper