Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

UP Weather Update: यूपी में अचानक बदला मौसम, आने वाले दिनों में शीतलहर के साथ ठिठुरन बढ़ेगी

लखनऊ: यूपी में मौसम अचानक बदल गया है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्‍सों में दिन में भी बादल छाए हुए हैं। मुरादाबाद, मेरठ, हरदोई और बरेली सहित कुछ अन्‍य स्‍थानों पर बूंदाबांदी देखने को मिली। आने वाले दिनों में शीतलहर के साथ ठिठुरन बढ़ेगी। रविवार को नोएडा-गाजियाबाद-मेरठ समेत कई जिलों में बारिश हुई। सोमवार को भी कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। तेज हवाओं के साथ सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में यूपी अधिकांश इलाकों में तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी। तराई के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है।

राजधानी लखनऊ में भी मौसम ने करवट ले ली। सीजन में पहली बार सोमवार की सुबह आसमान में बादल देखे गए। दिन में धूप जरूर खुली लेकिन सर्दी का अहसास होता रहा। दिन में बादल छाए रहने के कारण सोमवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं हवा बंद होने और आसमान में बादल के कारण रात के तापमान में एक डिग्री की बढ़त रही। न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़ गया था और दिन का तापमान गिर गया। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार सुबह हल्का कोहरा रह सकता है लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा। बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। अधिकतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी जबकि रात के तापमान में वृद्धि का अनुमान है। सुबह गोमतीनगर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई लेकिन ज्यादा बड़ा दायरा नहीं था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी की मात्रा 67 फीसदी दर्ज की गई।

सीजन का सबसे ठंडा दिन, 48 घंटे में बढ़ेगी सर्दी और कोहरा
शीतलहर की आहट का अहसास कानपुरवासियों को भी होने लगा है। धुंधले बादलों के छाने से रात का पारा चढ़ गया और दिन का कम हो गया। अधिकतम और न्यूनतम का अंतर घटने से सर्दी का अहसास बढ़ गया। सोमवार सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 48 घंटे में सर्दी और कोहरा बढ़ेगा। दिसंबर भी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है। नौवें दिन भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के ऊपर बने हुए हैं। दिसंबर में न्यूनतम तापमान रविवार को 7.5 डिग्री पहुंचने के बाद सोमवार को 2.5 डिग्री बढ़कर 10 डिग्री पहुंच गया। तापमान में अचानक इतनी वृद्धि की वजह बादलों का होना है। रात में बादलों के डेरे के कारण तापमान बढ़ गया।

दिन के तापमान में गिरावट
सोमवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम पारा 26.4 से 24.8 डिग्री आ गया। यह सीजन (दिसंबर) का सबसे कम पारा है। दिन बेहद सर्द महसूस किया गया। तापमान में कमी की सबसे बढ़ी वजह दिन में बादल रहे। धूप तो निकली लेकिन मुरझाई हुई। जब तक बदली रहेगी तब तक दिन का तापमान कम रहेगा। अधिकतम तापमान सोमवार को सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी अधिक रहा। सर्दी का अहसास भले अधिक हो गया हो लेकिन तापमान अधिक नहीं गिरे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------