Vastu Tips: संतान की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए शुभ होता है कुत्ता पालना, गूंजेंगी किलकारियां

आज के समय में आप देखेंगे कि बहुत से ऐसे खड़े हैं जहां लोग अपने अपने घरों कुत्ते जरूर पालते हैं। कहते हैं कुत्ता बहुत वफादार होता है। अपने मालिक के प्रति पूरी जिम्मेदारी रखता है। थोड़े समय बाद वह कुत्ता भी घर का सदस्य बन जाता है। यह कुत्ते ना केवल घर की सुरक्षा करते हैं बल्कि घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी समाप्त कर देते हैं। वास्तु शास्त्र में कुत्तों को पालना शुभ और बेहद लाभदायक माना गया है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि घर में कुत्ते को पालना क्यों शुभ और लाभ लाभदाई है।

इस बाजार से घरों में पालने चाहिए कुत्ते

हिंदू धर्म ग्रंथों में कुत्तों को भैरव भगवान का दूत कहा गया है कहां जाता है कि कुत्तों में भूत प्रेत और आत्मा को देखने की शक्ति कई गुना होती है। जिस घर में कुत्ते रहते हैं उस घर के आसपास भी बुरी आत्माएं नहीं भटकती है। ऐसा भी कहा गया है कि कुत्तों को खाना खिलाने से यमदूत आस पास नहीं आते है।

घर में आती है लक्ष्मी

यदि हम रोज सुबह उठकर सबसे पहले कुत्ते को देखते हैं तो यहां बहुत अच्छा माना जाता है। ऐसा होने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। साथ ही घर में लक्ष्मी प्रवेश करती है जिसकी वजह से घर में समृद्धि आती है।

शनिदेव होते हैं प्रसन्न

घर में रोज कुत्तों को खाना खिलाने से शनिदेव खुश हो जाते हैं। ऐसे घरों में शनि देव की कृपा हमेशा बनी रहती है। रोटी में तेल लगाकर कुत्तों को खिलाने से राहु और केतु का निवारण होता है। यदि आपकी कुंडली में राहु केतु की दशा खराब है तो शांत हो जाती है।

परिवार में गूंजेगी किलकारियां

कहते हैं कुत्ते पालने से परिवार में नए मेहमान के आने के चांसेज ज्यादा हो जाते हैं। जिस दंपतियों को संतान नहीं होती है उन्हें अपने घर में कुत्ते अवश्य पानी में चाहिए। माना जाता है कि इससे घर में जल्द ही बच्चों की किलकारियां गूंजेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper